बहुत बड़ी ख़ुशी की लहर उन कर्मचारी के बीच जिसने अपना नौकरी 2021 के बाद रेलवे में लिया है आपको जानकारी के लिए बता दूँ की रेलवे में सभी जोनो के द्वारा 18.07.23 को एक साथ GDCE की Notifications दी गई थी लेकिन सभी में भिन्नता पाई गई किसी जॉन के द्वारा 2 साल तो किसी के द्वारा 3 साल का सर्विस कंडीशन लागु कर दी गई जिससे नए कर्मचारी इस नियुक्ति में भाग लेने से वंचित रह गए.
पहले क्या प्रावधान था.
आपके जानकारी के लिए बताना चाहता हूँ की पहले GDCE में फॉर्म भरने के लिए किसी भी प्रकार की सर्विस कंडीशन नहीं थी इस फॉर्म को भरने के लिए Notification निकलने से पहले उस जोन में नियुक्त कर्मचारी होना चाहिए और वह जिस पोस्ट के लिए आवेदन कर रहा है उस पद से निम्न स्केल पर होना चाहिए.
क्या आप इस समय फॉर्म भर सकते है.
जी हाँ दोस्तों आप अभी बिना सर्विस कंडीशन के फॉर्म भर सकते है यदि अभी भी आपके जॉन के द्वारा सर्विस कंडीशन नहीं हटाई गई है तो नीचे दिए रेलवे बोर्ड का Corrigendum लगाकर या बिलासपुर का यह लेटर लगाकर अधिक संख्या में अपने RRC में मेल कीजिये और रेलवे बोर्ड को भी. ध्यान रहे यह फॉर्म भरने के अंतिम तिथि से पहले अपना आवेदन सबमिट अवश्य कर ले.