Welcome All Members
हम इस आर्टिकल के माध्यम से आपको फुल जानकारी देने वाला हूं, इसमें आपको वही बताई जा रही है जो रेलवे बोर्ड के द्वारा निर्धारित मापदंड है।
बहुत सारे दोस्त हमारे यूट्यूब के कमेंट में पूछते रहते हैं कि सर मैंने इस ट्रेड से टेक्निकल डिग्री लिया हूं तो क्या मैं ALP का फॉर्म भर सकता हूं, आज आप पूर्णतः समझ पाएंगे और संतुष्ट हो जाएंगे और आपको किसी से भी कुछ पूछने की आवश्यकता कभी नहीं पड़ेगी।
आपको बता दें की रेलवे में लोको पायलट की पद पर सबसे अधिक दावेदारी आईटीआई का छात्र का होता है उसके बाद डिप्लोमा का और फिर उसके बाद बीटेक वाले की संख्या होती है,लेकिन जो 2018 की वैकेंसी आई थी उसमें नया Syllabus लागू होने के कारण अत्यधिक छात्र बीटेक वाले सफल हुए उसके अलावा डिप्लोमा वाले और उसके बाद आईटीआई छात्र का नंबर आया।यह मैं केवल आपको लोको पायलट की डाटा बता रहा हूं, टेक्नीशियन में पूरी तरह से आईटीआई वाले छात्र का सीट रिजर्व था जिसमेंB.tech वाले अप्लाई नहीं कर सकते थे, वे केवल (PCM) वाले सीट पर रिज़ल्ट ले सकते थे।इसलिए उसमें वे नहीं जा पाए अधिक Cut-off जाने के कारण।Technician में सभी PCM को छोड़कर सभी आईटीआई के छात्र हैं।
अब बात करते हैं हम कौन से ट्रेड वालेALP का फॉर्म भर सकता है। हम इसमें सभी ब्रांच को अलग-अलग में बाट कर आपको बता रहे हैं। ये ट्रेड केवल alp के लिए है न की Technician के लिए , इसके आलावा जो भी ट्रेड है वह सभी Technician में भर सकता है.
Assistant Loco Pilot (Electrical)
A.Matriculation / SSLC plus ITI from recognised
institutions of NCVT/SCVT in the trades of
Armature and Coil Winder / Electrician /
Electronics Mechanic / Fitter / Heat Engine /
Instrument Mechanic / Machinist / Mechanic
Diesel / Mechanic Motor Vehicle / Millwright
Maintenance Mechanic / Mechanic Radio & TV
/ Refrigeration and Air-conditioning Mechanic /
Tractor Mechanic / Turner / Wireman
(OR)
Matriculation / SSLC plus Course Completed Act
Apprenticeship in the trades mentioned above
(OR)
B) 3 years Diploma in Mechanical / Electrical /
Electronics / Automobile Engineering (OR)
Combination of various streams of these
Engineering disciplines from a recognised
Institution in lieu of ITI.
**Note: Degree in the Engineering disciplines as
above will also be acceptable in lieu of Diploma
in Engineering
Assistant Loco Pilot (Mechanical)
A) Matriculation / SSLC plus ITI from recognised
institutions of NCVT/SCVT in the trades of
Armature and Coil Winder / Electrician /
Electronics Mechanic / Fitter / Heat Engine /
Instrument Mechanic / Machinist / Mechanic
Diesel / Mechanic Motor Vehicle / Millwright
Maintenance Mechanic / Mechanic Radio & TV /
Refrigeration and Air-conditioning Mechanic /
Tractor Mechanic / Turner / Wireman
(OR)
Matriculation / SSLC plus Course Completed Act
Apprenticeship in the trades mentioned above
(OR)
C) 3 years Diploma in Mechanical / Electrical /
Electronics / Automobile Engineering (OR)
Combination of various streams of these
Engineering disciplines from a recognised
Institution in lieu of ITI.
**Note: Degree in the Engineering disciplines as
above will also be acceptable in lieu of Diploma
in Engineering.
Technicians
Matriculation/ SSLC Plus ITI / Course Completed Act Apprentices or 10 + 2 with Physics and Maths or Diploma in Engineering (As Applicable to the type of Technical Posts)
इसके आलावा आपके पास जो भी ट्रेड का डिग्री है आप केवल Technician के पोस्ट के लिए भर सकते है लगभग 82 पोस्ट तकनीशियन का अलग -अलग ट्रेड का निकलता है .
आशा करता हूँ आपको इस आर्टिकल से काफी समझ में आई होगी आप अपना संशय मेरे YouTube पर कमेंट करके पूछ सकते है..
Weldar treade bhar sakta hai
Yes Technician me
Sir iti fitter tread se v alp bhar sakte hai ya nh
yes